शिव-साक्षी के नाम से जाना जाएगा मुस्लिम दंपति, हिंदू धर्म को माना

गाजियाबाद,24 जनवरी 2025। एक मुस्लिम दंपति ने हाल ही में पूरे विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। बताया जा रहा है कि यह दंपति पिछले 7-8 सालों से हिंदू धर्म का पालन कर रहा था और सभी रीति-रिवाजों के साथ जीवन यापन कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने अपनी मर्जी से मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया।

इस दंपति को नया नाम भी मिल गया है, शहजाद को शिवकुमार भारद्वाज व उनकी पत्नी को साक्षी भारद्वाज नाम दिया गया है। इस काम को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया और उन्होंने ही दोनों की घर वापसी कराई। इस बारे में जी न्यूज से बात करते हुए चौधरी ने बताया कि ‘एक परिवार की घर वापसी कराई है, जिसको हमने शहजाद से शिव कुमार और उसकी पत्नी को साक्षी भारद्वाज नाम दिया है। इस परिवार की पिछले 7-8 वर्षों से सनातन धर्म में विशेष आस्था थी और वे सनातन धर्म अपनाना चाह रहे थे। हमने यह पुण्य का काम किया है। मैं यह चाहता हूं सभी लोगों को ऐसा पुण्य का काम करना चाहिए। इस परिवार को हम सम्मान दिलाने का काम करेंगे। आगे भी आप देखेंगे मैं काफी परिवारों को जो मेरे सम्पर्क में हैं, उनकी मैं सनातन धर्म में वापसी कराऊंगा।’

सनातन धर्म में वापसी कराने के लिए मुस्लिम दंपति का शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद पंडिज जी ने उनका यज्ञोपवीत संस्कार कराया और वैदिक मंत्रों के साथ गंगाजल आचमन कराने के बाद मुस्लिम दंपति का नामकरण किया गया। मुस्लिम दंपति का कहना है कि उन्हें हिंदू धर्म के संस्कार और त्योहारों ने इतना प्रभावित किया कि उन्होंने मुस्लिम धर्म त्याग कर सनातन का चोला ओढ़ लिया। धर्म परिवर्तन के वक्त का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दंपति की घर वापसी करा रहे हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी कहते हैं, ‘हम इन बच्चों की घर वापसी करा रहे हैं, और हमने इनका नाम शहजाद से शिव कुमार भारद्वाज और साक्षी भारद्वाज रखा है। मेरे छोटे भाई अर्जुन इनको भगवा पट्टा पहनाकर इनको सम्मानित करेंगे, जो कि बहुत गौरव की बात है। यह परिवार सनातन धर्म का प्रचार करेगा।’ आगे उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हम सभी कसम खाते हैं, कि हम पूरी ताकत के साथ इन बच्चों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे। हमारे परिवार में जिन्होंने घर वापसी की है, उन्हें आंच नहीं आने देंगे। अगर किसी की हिम्मत इस परिवार इन बच्चों की तरफ देखने की हुई तो हमें देख लेना, हम उसकी आंख निकाल लेंगे।’