बिलासपुर, 24 जनवरी (वेदांत समाचार)। रतनपुर पुलिस ने आरोपी ड्राईव्हर के विरूद्ध किया अपराधिक मानव वध का अपराध पंजीबद्ध। दिनाँक 23/01/2025 को प्रार्थी रामबहादुर टेकाम निवासी लिम्हा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/01/2025 रात्रि 08:00 बजे प्रार्थी व इसके घर के सभी सदस्य इसकी पत्नि, बेटी, लड़का, दामाद, नातिन व नाती घर में खाना खाकर सो रहे थे, उसी समय ट्रेलर क्रमाँक CG 13LA 5176 का चालक संदीप पोर्ते अपने वाहन को शराब के नशे में जानबुझकर तेजी एवं लापरवाही पुर्वक चलाते हुये सड़क किनारे लगे खंभे को तोड़ते हुये प्रार्थी के घर में अपने ट्रेलर वाहन को घुसा दिया। जिससे घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्यों को चोंटें आई है तथा प्रार्थी के नातिन को गंभीर चोंट आने से प्रार्थी के नातिन की मौके पर ही मृत्यू हो गई है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा टीम गठित कर आरोपी वाहन चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर घटना कारीत वाहन को जप्त कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी –संदीप पोर्ते पिता फेकूराम पोर्ते उम्र 23 वर्ष निवासी बकसाही थाना पाली जिला कोरबा छ.ग.।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, पवन सिंह, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।