जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑटो चालक को चाकू से हमला कर ऑटो लूटने वाले बाल अपचारी को पकड़ा गया

जांजगीर चांपा, 24 जनवरी (वेदांत समाचार)।पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ऑटो चालक को चाकू से हमला कर ऑटो लूटने वाले बाल अपचारी को पकड़ लिया है। आरोपी बालक ने ऑटो चालक को गाली गलौज कर चाकू से उनके पेट में मारने लगा था, जिससे चालक के हाथ का अंगूठा कट गया था और खून निकलने लगा था।

पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में विधि से विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा गया।

आरोपी बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और लूट की ऑटो को बरामद कर लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी बालक के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत किशोर न्यायालय में पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, ASI बलवंत घृतलहरे एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।