सप्ताह के आखरी दिन मुनाफा वसूली के चलते लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, जानिए सेंसेक्स – निफ्टी का हाल

मुंबई/नई दिल्ली,24 जनवरी 2025: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 329.92 अंक (0.43%) की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 113.15 अंक (0.49%) लुड़ककर 23,092.20 पर पहुंच गया। हालांकि, रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 86.22 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और घरेलू स्तर पर रियल्टी, तेल और गैस, तथा स्वास्थ्य सेवा शेयरों में बिकवाली के चलते भारतीय बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आई। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने दो दिन की बढ़त के बाद मुनाफा वसूली की। इसके अलावा, विदेशी पूंजी के निरंतर बहिर्गमन ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

Share Market: सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व जैसे प्रमुख स्टॉक्स में गिरावट रही। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला। कुल मिलाकर, शुक्रवार को बाजार में निवेशकों का मुनाफा वसूली का दबाव था, जिससे प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आई, लेकिन रुपया मजबूत हुआ।