Railway Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी लेवल-1 के 32,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता की पुष्टि के लिए 10वीं की मार्कशीट
- हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
- संपर्क के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आरक्षित वर्ग के लिए ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट
- तकनीकी पदों के लिए एसीवीटी/एनसीवीटी सर्टिफिकेट
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
- विशेष छूट के लिए जम्मू और कश्मीर अधिवास प्रमाण पत्र
- नॉन-क्रीमी लेयर डिक्लेरेशन
पात्रता और आयुसीमा
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए एसीवीटी/एनसीवीटी सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी।
आयुसीमा
आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी।
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
अधिकतम आयु: 36 वर्ष।
चयन प्रक्रिया
रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। इसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शारीरिक फिटनेस का परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन (Document Verification), मेडिकल परीक्षण (Medical Examination) शामिल हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य जानकारी:
आवेदन 23 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है। आवेदन के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
विस्तृत जानकारी के लिए RRB द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 में आवेदन करने का यह सुनहरा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें और योग्यता की जांच कर आवेदन करें। सरकारी नौकरी पाने के इस अवसर को न गंवाएं।