एमसीबी/24 जनवरी 2025/ मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत चनवारी डांड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “सोनहा बिहान महिला संकुल संगठन” के स्वसहायता समूह की दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान को बेहद सफलतापूर्वक अंजाम दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगोली, गेम, रैली और शपथ के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।
इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी अद्वितीय रही जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से मतदाता जागरूकता के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाया। रंगोली के जरिए जहां उन्होंने मतदान का संदेश दिया, वहीं गेम और शपथ के जरिए लोगों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ से सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री मंजुला कौरव, तकनीकी सहायक सायना बी, अपर्णा शिवहरे और सोनहा बिहान संकुल संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।