कोरबा,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय से 9 स्वयंसेवकों का चयन गांधी विचार पर राष्ट्रीय शिविर के लिए किया गया है। यह शिविर 19 से 23 फरवरी 2025 तक छतरपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में चयनित होने वाले स्वयंसेवकों में अमन पांडेय, श्वेता कंवर, दिव्यांश यादव, अरुण कुमार, उदित नारायण, संध्या निम्जा, प्रीति तिग्गा, तारकेश्वर और नेहा निषाद शामिल हैं।
इस शिविर का उद्देश्य युवा प्रतिभागियों को महात्मा गांधी के कालातीत दर्शन से परिचित कराना है। शिविर में प्रेरक वार्ता, संवादात्मक सत्र और गांधीवादी आदर्शों की समग्र समझ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई व्यावहारिक गतिविधियाँ शामिल होंगी।