Raipur Police : अवैध शराब बेचते सफीक उर्फ सोनू खान गिरफ्तार, 6.120 लीटर शराब बरामद

रायपुर, 24 जनवरी (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में सफीक उर्फ सोनू खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6.120 लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद किया है, जिसकी कीमत 3060 रुपये है।

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरटीओ कार्यालय के सामने डेरापारा खमतराई में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खमतराई में अपराध दर्ज किया है और आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।