BIG NEWS : ट्रेनी एयर होस्टेस निशा सोनी की हत्या, भाखड़ा नहर में मिला शव, पुलिसकर्मी दोस्त गिरफ्तार…

हिमाचल प्रदेश की 22 वर्षीय ट्रेनी एयर होस्टेस निशा सोनी का शव 21 जनवरी को पंजाब की भाखड़ा नहर से मिला. निशा सोनी चंडीगढ़ में पिछले तीन साल से ट्रेनिंग ले रही थी. निशा 20 जनवरी को अपने रहने के स्थान से निकली थीं और उनके साथ उनके दोस्त, मोहाली में तैनात पुलिस अधिकारी युवराज थे. 22 जनवरी को युवराज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

निशा सोनी जोगिंद्रनगर, हिमाचल प्रदेश की निवासी थीं. 20 जनवरी को वह चंडीगढ़ लौटकर अपने पीजी में गईं. उसी दिन वह शाम को युवराज के साथ बाहर निकलीं. इसके बाद परिवार को उनसे संपर्क नहीं हो पाया. 21 जनवरी को उनका शव पंजाब के रोपड़ जिले के पाथरेड़ी गांव के पास भाखड़ा नहर से मिला. उनका मोबाइल फोन बंद था और स्थिति रहस्यमयी बनी हुई थी. एयर होस्टेस निशा सोनी के शव को “भोले शंकर डाइवर्स क्लब” ने पानी से निकाला और उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में परिवार द्वारा पहचान की गई.

क्या है पुलिस का शक? 

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि निशा को संभवतः नहर में धक्का दिया गया हो सकता है. हालांकि, घटना के सटीक कारणों का पता नहीं लग पाया है. युवराज, जो पहले पुलिस के साथ सहयोग कर रहे थे, अब मुख्य आरोपी बन गए हैं.

सुरक्षा के उपाय

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए हमें सतर्क रहने और निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर्स का ध्यान रखना चाहिए:

  • महिला हेल्पलाइन: 181
  • महिला और वरिष्ठ नागरिक पुलिस हेल्पलाइन: 1091/1291
  • गुमशुदा बच्चों और महिलाओं के लिए: 1094
  • नेशनल कमीशन फॉर वीमेन हेल्पलाइन (हिंसा के खिलाफ): 7827170170