तालाब में मिली युवक की लाश,चार दिन से लापता था युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, ज्वेलरी दुकान में करता था गार्ड का काम

बिलासपुर,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। सराफा दुकान में काम करने वाले युवक की लाश तालाब में मिली है। वो चार दिन पहले अपने घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी गुशुदगी का केस दर्ज कराया था। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार सरगांव के वार्ड क्रमांक 15 निवासी प्रशांत पाठक उर्फ निक्कू (32) बिलासपुर में ज्वेलरी दुकान में गार्ड का काम करता था। वो रोज गांव से आना जाना करता था। बीते 20 जनवरी को प्रशांत ज्वेलरी दुकान जाने के लिए निकला था, जिसके बाद घर वापस नहीं आया।

युवक की तलाश कर रहे थे परिजन

युवक के घर नहीं आने से परिजन परेशान थे। उन्होंने पहले उसकी तलाश की। इस दौरान परिचितों और दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच कर रही थी।

तालाब में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शुक्रवार को गांव के भोइना तालाब में लोगों ने युवक की लाश देखी। शव तालाब में पानी के अंदर था। पहले उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। जब लोगों की भीड़ जुटी तब उसकी पहचान प्रशांत के रूप में की। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। खबर मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई। शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

नर्सिंग होम में काम करती है मां

मृतक प्रशांत की मां सुनिला पाठक नर्सिंग का कार्य करती है। घरमें उसका भाई बादलपाठक भी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक के पानी में डूबने से मौत होने की आशंका है। शव का पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।