कानपुर परेड मछली मंडी के कबाड़ गोदाम में आग:फायर ब्रिगेड की सतर्कता से मछली मंडी में बड़ी आग लगने से बची, आग से बाजार में मची अफरा-तफरी

कानपुर,10 फरवरी 2025: कानपुर के परेड मछली मंडी में एक कबाड़ की दुकान में साेमवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग कबाड़ के गोदाम से लेकर बाजार के बाहर पड़े कबाड़ तक पहुंच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाने के चलते मछली मंडी में बड़ा अग्निकांड होने से बच गया। नगर निगम कूड़ा उठाने वाली दो फॉर क्लिप गाड़ियों को फायर ब्रिगेड ने बचा लिया।

फायर ब्रिगेड की तत्परता से 40 लाख की दो गाड़ियां और मार्केट जलने से बची

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर को मिनी कंट्रोलरूम पर सूचना परेड मछली मंडी में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कबाड़ गोदाम में लगी आग और उसके बगल पड़े हुए भारी कबाड़ को करीब 45 मिनट की मशक्कत से काबू पाया। इस दौरान वहां खड़े नगर निगम के दो फॉर क्लिप वाहनों को जलने से बचाया। जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए थी। इसके साथ ही कबाड़ की गोदाम को समय रहते काबू पाने से मछली मार्केट में आग धधकने से बच गई। इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारी अपनी दुकान का सामान समेटने लगे।

करीब दो घंटे तक आग सुलगती रही और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस पर मछली मंडी के व्यापारियों ने खुशी जताई। इससे पहले भी मछली मंडी में कई बार आग लग चुकी है। मछली मंडी के व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि अपनी अस्थाई दुकानों में भी आग बुझाने वाला यंत्र रखे। इससे आग लगते ही फौरन आग पर काबू पाया जा सके।