छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : लोकसभा सांसद ने थाने में TI के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, कहा – “तमाशा बनाकर रखे हो, बत्तमीज कहीं के…”

  • नो एंट्री के चलते घंटेभर जाम में फंसी सांसद की कार

कांकेर, 10 फरवरी (वेदांत समाचार)। लोकसभा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीती रात अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर आ रहे सांसद की कार नो एंट्री के चलते घंटेभर जाम में फंस गई। इसके बाद सांसद तमतमाते हुए TI को जमकर सुनाने लगे।

सांसद ने TI को कहा, “इस प्रकार का नाटक कर रहे हो, वसूलने में लगे रहते हो। क्या नो एंट्री है, VIP गाड़ी जा रहा है। तमाशा बनाकर रखे हो, बत्तमीज कहीं के…”

इसके बाद सांसद ने भानुप्रतापपुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने उच्च अधिकारियों को TI पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें Z प्लस सुरक्षा मिली है, लेकिन यहां पुलिस से कोई प्रोटेक्शन नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।