महाकुंभ में Maghi Purnima पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, प्रयागराज जाने से पहले पढ़ें…

प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने के बाद से ही श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है, लेकिन जाना लोगों के लिए किसी बड़े इम्तिहान से कम नहीं है। प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से काफी भीड़ हो गई है।

माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान के मौके पर आज प्रयागराज में महाकुंभ की ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जो 10 फरवरी से 13 फरवरी तक लागू रहेगी। इसके लिए प्रशासन की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें 11 जिलों के लिए रूट चार्ट और पार्किंग की जानकारी दी गई है।

10 से 13 फरवरी तक वाहनों की एंट्री बैन

इस प्रेस रिलीज में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर्व के तहत महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन के लिए कुछ खास ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और मेडिकल गाड़ियों को छोड़कर किसी वाहन का 10 फरवरी की रात 8 बजे से लेकर 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित है।

ट्रैफिक और पार्किंग एडवाइजरी

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को 36 निर्धारित ‘पार्किंग’ एरिया पर पार्क कर सकते हैं। जौनपुर से आने वाले वाहनों को 1. चीनी मिल पार्किंग, 2. पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, 3. समयामाई मंदिर कछार पार्किंग और 4. बदरा सौनौती रहीमपुर रोड उत्तर/दक्षिण पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा।

वाराणसी से आने वाले वाहनों को 1. महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग, 2. सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, 3. नागेश्वर मंदिर पार्किंग, 4. ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग और 5. शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा।

मिर्जापुर से आने वाले वाहनों को 1. देवराख उपरहार पार्किंग उत्तर/दक्षिण, 2. टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवैया/देवराख, 3. ओमेक्स सिटी पार्किंग और 4. गाजिया पार्किंग के उत्तर/दक्षिण एरिया में पार्क किया जाएगा।

रीवा-बांदा-चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहनों को 1. नवप्रयाग पार्किंग पूर्व/पश्चिम/विस्तार, 2. कृषि संस्थान पार्किंग यमुना पट्टी, 3. महेवा पूर्व/पश्चिम पार्किंग और 4. मीरखपुर कछार पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा। इसके साथ कहा गया है कि रीवा-बांदा-चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहन उपरोक्त पार्किंग स्थलों में अपने वाहन पार्क कर अरैल बांध से पैदल पुरानी रीवा रोड एवं नई रीवा रोड होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

कानपुर-कौशाम्बी से आने वाले वाहनों को 1. काली एक्सटेंशन प्लॉट नंबर 17 पार्किंग, 2. इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ग्राउंड और पार्किंग दधिकांदो ग्राउंड पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएंगा। इसको लेकर कहा गया कि कानपुर-कौशाम्बी की ओर से आने वाले वाहन अपने वाहन उपरोक्त पार्किंग स्थलों में पार्क कर पैदल काली मार्ग से जी.टी. जवाहर चौराहा होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

लखनऊ-प्रतापपुर की ओर से आने वाले वाहनों को 1. गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग, 2. नागवासुकी पार्किंग, 3. बक्शी बांध कछार पार्किंग, 4. बड़ा बगदा पार्किंग और 5. IERT पार्किंग उत्तर/दक्षिण पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा।

वहीं अयोध्या-प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग शिवबाबा पार्किंग में की जाएगी। वे अपने वाहन इसी पार्किंग में पार्क कर संगम लोअर रोड से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।