UP Crime: प्रेमी के साथ रुकने का मां-बाप को चला पता… फिर हाथ की नसें काटी, नहीं मरने पर फंदे से लटकी

एजेंसी, अलीगढ़,11 फ़रवरी 2025। अलीगढ़ में 11वीं की छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगा ली। मरने से पहले अपने छोटे भाई-बहन को को बताया था कि मम्मी-पापा को मेरे प्यार के बारे में पता चल गया है। अब जीना मुश्किल हो गया है, क्योंकि बहुत परेशान हूं।

उसके बाद उन दोनों को सोने का बोलकर छात्रा ने सुसाइट नोट लिख अपनी हाथ की नसें काट लीं। फिर खून से दीवार पर लिखा कि मुझे माफ कर दो ये खून है… वह जब इससे नहीं मरी, तो दुपट्टे से फंदा बनाकर गाटर से लटक गई।