रायपुर,10 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। आयुष्मान योजना में गड़बड़ियां करने वाले अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। हेल्थ सिकरेट्री के निर्देश पर डायरेक्टर हेल्थ डॉ0 प्रियंका शुक्ला ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण कराने के लिए जांच टीमें बनाई थी। जांच में व्यापक खामियां मिली। कई अस्पताल बिना डॉक्टर के मिले। तो बिलासपुर के मार्क अस्पताल निरीक्षण के समय एमबीबीएस डॉक्टर के बजाए आयुर्वेदिक डॉक्टर मिले।
जिन अस्पतालों में कार्रवाई हुई, उनमें जांच टीम को तीन चीज कॉमन मिली। पहला आयुष्मान योजन के मरीजों से कैश में पैसा लिया जाना। दूसरा, डॉक्टरों की कमी और तीसरा, सभी अस्पतालों में पैथो की रिपोर्ट स्केन्ड सिग्नेचर वाली पाई गई।
रजिस्टर में फर्जी इंट्री
जांच में गंभीर खुलासा हुआ कि अस्पताल संचालक रजिस्टर में मरीजों की संख्या ज्याद इंट्री किए थे मगर अस्तपाल में उतने मरीज मिले नहीं। याने ज्यादा मरीज दिखाकर आयुष्मान योजना को चूना लगाया गया। स्वास्थ्य संचालक ने गंभीर गड़बड़ियों वाले इन 15 अस्पतालों को आयुष्मान योजना से बाहर कर दिया है। उन्हें राज्य सरकार की इम्पेनल सूची से बाहर कर दिया है।
इनके नाम इस प्रकार हैं…
- श्री मंगला हॉस्पिटल बिलासपुर
- मोरे हॉस्पिटल रायपुर
- गुडविल मेडिकल साइंस रायपुर
- अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर
- स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भिलाई
- मार्क हॉस्पिटल बिलासपुर
- एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुर्ग
- रामकथा हॉस्पिटल रायपुर
- श्री कृष्णा हॉस्पिटल बिलासपुर
- महादेव हॉस्पिटल बिलासपुर
- एसएमसी हेल्थ इंस्टीट्यूट एंड आईवीएफ़ रिसर्च सेंटर रायपुर
- कान्हा चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर
- नोबल मेडिकेयर एण्ड रिसर्च सेंटर बिलासपुर
- हाई टेक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दुर्ग
- श्री श्याम हाॅस्पिटल रायपुर
4 अस्पताल 6 माह के लिए सस्पेंड
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर
श्री साईं हॉस्पिटल बिलासपुर
मातृ स्मृति हॉस्पिटल रायपुर
पल्स हॉस्पिटल दुर्ग
4 अस्पताल 3 माह के लिए सस्पेंड
आरोग्य हॉस्पिटल रायपुर
आराध्या हॉस्पिटल यूनिट ऑफ आराध्या हेल्थ केयर बिलासपुर
जुनेजा आई हॉस्पिटल बिलासपुर
शिव शक्ति हॉस्पिटल बिलासपुर
5 अस्पतालों को चेतावनी
अशोक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर
बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर
श्री शिशु भवन, बिलासपुर
श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दुर्ग
यशोदानंदन चिल्ड्रन हॉस्पिटल, दुर्ग