कोरबा,11 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र मुख्यालय और मुड़ापार बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुर्गी मुर्गियों और दूसरे जानवरों के अपशिष्ट फेक जाने से उठने वाली दुर्गंध वातावरण को दूषित कर रहे हैं साथ ही जनजीवन पर इसका घातक असर हो रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर बुधवारी और आसपास के इलाके में संचालित हो रही मांस की दुकानों में रोज हजारों की संख्या में मुख पशु कांटे जाते हैं और फिर उनके मांस की बिक्री की जाती है बाद में निकला हुआ अपशिष्ट अपनी बाला डालने के लिए मुंडा पर बाजार से पहले एसईसीएल बैरियर के पास फेंक दिया जा रहा है। अपनी भूख मिटाने के लिए पक्षियों का डेरा दिन भर यहां घूमता है और यहां से अपनी जरूरत की पूर्ति करने के बाद कई चीजों को उठाकर सडक़ और आसपास के हिस्से में बिखेर देता है इससे भी दुर्घटना की आशंका मजबूत हो रही है।
इस मामले में सबसे बड़ी समस्या अपशिष्ट को फेक जाने के बाद यहां से उठने वाली दुर्गंध को लेकर हैं। काफी समय से यह परेशानी यहां पर कायम है और इसके चलते इस इलाके की हजारों की आबादी के साथ-साथ मुख्य मार्ग से आना-जाना करने वाले कोयला कंपनी के कर्मचारियों सहित आम नागरिक परेशान हो रहे हैं।
प्रशासन और नगर पालिका निगम की ओर से लगातार कहां जा रहा है चाहे फ्लाइं एश या किसी भी तरह के अवशेष क्यों ना हो उन्हें सुरक्षित तरीके से ऐसी जगह पर डंप किया जाना चाहिए जहां किसी प्रकार के खतरे ना हो और लोग परेशान ना हो। इन सबके बावजूद अधिकारियों को चिढ़ाने के लिए अंधेरगर्दी की जा रही है।