कोरबा,11 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में 45 हाथी पांच अलग-अलग स्थानों पर झुंड बनाकर घूम रहे हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है। वहीं बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने से वन विभाग को भी निगरानी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथियों की मौजूदगी वाले व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रहे हैं। इस कार्य में ड्रोन कैमरे के अलावा मैदानी अमले की मदद ली जा रही है जो हाथियों की हर गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दे रहे हैं। हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचते ही वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ हाथियों को खदेडऩे की कोशिश में लग जाते हैं जिससे अब तक बड़ा नुकसान हाथी नहीं पहुंचा पाए हैं।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन दिनों रेंज के कुदमुरा परिसर में 35 हाथी दो अलग-अलग झुंडों में सक्रिय हैं जबकि 8 हाथी चचिया परिसर तथा एक-एक लोनर गुरमा व कलमीटिकरा में डेरा डालकर वन विभाग व ग्रामीणों की चिंता बढ़ाए हुए हैं। हाथियों के विचरण करने के कारण चुनाव कार्यों में भी बाधा आ रही है। पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार भी हाथियों के डर के मारे ढंग से नहीं कर पा रहे हैं।