नई दिल्ली,03 फरवरी 2025। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया। इसके बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।
इंग्लैंड की टीम को टी20 सीरीज में हराने के बाद अब भारत की नजर वनडे सीरीज पर लगी होगी और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया फिर से वही कामयाबी दोहराने की कोशिश करेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और भारतीय वनडे टीम में पहली बार यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है जबकि मोहम्मद शमी इस वनडे सीरीज में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद खेलते हुए नजर आएंगे।
खेली जाएगी 3 मैचों की वनडे सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी यानी पहला मैच इस दिन खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को होगा। भारतीय समय के मुताबिक इन तीनों मैचों की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे से होगी। इसके अलावा आपको बता दें कि पहला मैच नागपुर, दूसरा मैच कटक और तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 6 फरवरी – नागपुर – दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे मैच- 9 फरवरी – कटक – दोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे मैच- 12 फरवरी – अहमदाबाद – दोपहर 1.30 बजे