शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की महाआरती

कोरबा, 03 फरवरी 2025। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार, जिला कोरबा में बसंत पंचमी के उपलक्ष में महाविद्यालय ग्रंथालय में मां सरस्वती की महाआरती एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारी, एवं छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर अपने उज्जवल भविष्य एवं आशीर्वाद की कामना की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के ग्रंथपाल अशोक मिश्रा, अखिलेश पांडे, डॉ. महेश वर्मा, डॉ. के के दुबे, डॉ. एस कृष्णमूर्ति, श्री शिव दुबे, श्री विक्रम यादव, श्रीमती अंजलि, डॉ. उत्सादास गुप्ता, डॉ. अर्चना बोरकर, कु. कीर्ति साहू, कु. राधेश्वरी साहू, श्रीमती लखेश्वरी सिंह, डॉ. अनुरमन, डॉ. रानू राठौर, कु. नंदिता महंत, पंडित मदन लाल गुरुद्वान सहित भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।