राज्य सरकार ने तबादले और नई पोस्टिंग को लेकर आदेश भी जारी कर दिया
पश्चिम बंगाल और राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। भारतीय पुलिस सेवा के 27 अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। राज्य सरकार ने तबादले और नई पोस्टिंग को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
राजस्थान में एक साथ 24 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपयुक्त, महानिरीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक पदों के प्रभार में बदलाव हुआ है। वहीं पश्चिम बंगाल में डीआईजी, एसपी और सीपी बदले गए हैं।
पश्चिम बंगाल में 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ
ममता बनर्जी की सरकार ने अजय कुमार ठाकुर, डीआईजी, सुधारात्मक सेवाओं को स्थानंतरित करके बैरकपुर पीसी में सीपी पद पर नियुक्त किया है। बैरकपुर पीसी में सीपी पद पर तैनात आलोक राजोरिय को ट्रैफिक डीआईजी बनाया गया है। राज नारायण मुखर्जी, एसपी ट्रैफिक को सीओ एसएपी 2nd Bn पद पर भेजा गया है। इस संबंध में 1 फरवरी को आदेश जारी किया गया है।
राजस्थान में इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
डॉ प्यारे लाल शिवरन को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, बीकानेर बनाया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क बोर्स का एसपी सतवीर सिंह को बनाया गया है। सीआईडी, सिबी, जयपुर एसपी पद की जिम्मेदारी सतनाम सिंह को सौंपी गई है। दौसा एसपी रंजिता शर्मा को एसपी (मुख्यालय) पुलिस मुख्यालय, जयपुर पद पर भेजा गया है। कार्मिक, पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक पद पर एस परमिला को तैनात किया गया है। मानवधिकारी, पुलिस हेडक्वाटर महानिरीक्षक पुलिस के पद पर किशन सहाय मीणा को नियुक्त किया गया है। सीआईडी (सीबी) जयपुर पुलिस महानिरीक्षक पद पर सत्येन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। राजस्थान पुलिस अकादमी में उप निदेशक पद पर प्रदीप मोहन शर्मा को भेजा गया है। आईपीएस अधिकारियों के स्थानंतरण की सूची नीचे दी गई है-