गुजरात ,03 फरवरी 2025 :शाजापुर जिले की अवन्तिपुर बड़ोदिया पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुजरात के मोरबी से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 16 जून 2024 की है, जब पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तत्काल धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि आरोपी सुनील (21), जो ग्राम चेंगी, थाना इछावर, जिला सीहोर का रहने वाला है, लड़की को लेकर मोरबी, गुजरात में छिपा हुआ था। पुलिस ने 2 फरवरी को वहां से दोनों को बरामद किया। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।