इंदौर,03 फरवरी 2025: काम में अनियमितता बरतने वाले इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर चैनसिंह डामोर को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ अपर कलेक्टर ने एक प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा था। इस आधार पर यह कार्रवाई की गई।
कलेक्टर ने बताया कि, डामोर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। चूंकि माइनिंग ऑफिसर के ट्रांसफर के बाद अभी नई नियुक्ति नहीं हुई है। इसके चलते शासन के आदेश आने तक डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया को खनिज अधिकारी का चार्ज सौंपा गया है। उधर, सोमवार को कलेक्टर ने सभी विभागों की टीएल बैठक ली।
बैठक में सीएम हेल्प लाइन के मामलों पर खास ध्यान देने पर जोर दिया गया। इसमें शिकायतों को जल्द निराकरण हो, इसके इसके लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर के मुताबिक, ज्यादातर विभागों की स्थिति अच्छी है लेकिन चार-पांच विभागों का कामकाज ठीक नहीं है। इसमें सुधार की जरूरत है। जिसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है। मंगलवार को राजस्व की समन्वय बैठक रखी गई है। इसमें समय सीमा में सारे काम, वसूली पर ध्यान देने आदि पर फोकस रहेगा।