मुंबई/नई दिल्ली,24 जनवरी 2025: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स व निफ्टी ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, बाजार ने फिर से अपनी खोई हुई बढ़त हासिल कर ली, जिससे निवेशकों को राहत मिली।
शुरुआत में, सेंसेक्स 282.35 अंक चढ़कर 76,802.73 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 86.7 अंक की वृद्धि दर्ज हुई और यह 23,292.05 अंक पर पहुंचा। इसके साथ ही, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़कर 86.28 डॉलर पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण घरेलू बाजारों में भी मजबूती देखी गई। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बावजूद बाजार ने तेजी पकड़ते हुए अंततः स्थिरता की ओर रुख किया। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने अपने शुरुआती लाभ को बरकरार रखते हुए सकारात्मक प्रदर्शन किया।