नईदिल्ली,22 दिसंबर 2024 : गाबा में कंगारुओं का हौसला तोड़ने के बाद अब टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई है. भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां जानें चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
भारतीय टीम ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 295 रनों की दमदार जीत के साथ की थी. हालांकि, कंगारुओं ने अगला टेस्ट 10 विकेट से जीता और करारा पलटवार किया. फिर तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब मेलबर्न में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेंगी.
टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव
मेलबर्न में टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. यहां की पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. जब भारत ने पिछली बार मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता था, तब भी अंतिम ग्यारह में दो स्पिनर्स शामिल किए थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर वही रणनीति दोहरा सकते हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा और वाशिंटन सुंदर दोनों को मौका मिलने की उम्मीद है.
मोहम्मद सिराज होंगे बाहर? शुभमन गिल पर भी गिरेगी गाज!
अगर टीम इंडिया को दो स्पिनर्स के साथ उतरना है तो फिर मोहम्मद सिराज और आकाशदीप में से किसी एक तेज गेंदबाज को बाहर करना होगा. ऐसे में सिराज के बाहर होने के ज्यादा चांस हैं, क्योंकि वह अभी तक इस दौरे पर अपनी पुरानी लय में नहीं दिखे हैं. इसके अलावा शुभमन गिल पर भी गाज गिर सकती है. गिल लंबे वक्त से टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह.