आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इन 8 टीमों के बीच खेली जाएगी , श्रीलंका और वेस्टइंडीज नहीं कर सके क्वालीफाई

नईदिल्ली,22 दिसंबर 2024 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. हालांकि टीम इंडिया के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले यानी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल से टूर्नामेंट के लिए 8 टीमें तय हुई हैं. इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें क्वालीफाई नहीं कर सकीं.

2023 वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 पर रहने वाली टीमें ने चैंपिंयंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें मेजबान पाकिस्तान भी शामिल है.

श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने क्यों नहीं कर सकीं क्वालीफाई?

श्रीलंका: श्रीलंका ने 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेला था. टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर रही थी, जिसके चलते टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.

वेस्टइंडीज: वेस्टइंडीज टीम 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए ही क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. ऐसे में टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्लीफाई करने का तो कोई सवाल ही नहीं बनता.

टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार

बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया गया था. इसके बाद आईसीसी की तरफ से हल निकाला गया कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी.

पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला एडीशन 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. इस लिहाज से पाकिस्तान टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 338/4 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 30.3 ओवर में सिर्फ 158 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी.