नईदिल्ली ,21दिसंबर 2024 : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिंकू को आज शनिवार से शुरू हो रहे घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रिंकू पहली बार राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सीनियर टीम की कमान संभालेंगे। वह भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी।
रिंकू ने इस साल यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी की थी और उनके नेतृत्व में टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। रिंकू ने यूपीटी20 टूर्नामेंट में नौ मैचों में 210 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.54 का रहा था। रिंकू पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं और उनकी नजरें विजय हजारे ट्रॉफी से वनडे टीम में जगह बनाने की होगी।
केकेआर के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हैं रिंकू?
रिंकू को ऐसे वक्त यूपी टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) भी कप्तान की तलाश कर रही है। रिंकू 2018 से केकेआर का हिस्सा हैं और फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन किया था। रिंकू हालांकि, केकेआर की कप्तानी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। रिंकू ने कहा, यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुआई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा। मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीजज सीखने को मिली।
केकेआर ने रिंकू के अलावा सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को रिटेन किया था। रिंकू ने अभी तक लिस्ट ए के 52 मैच में 1899 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलेगा। कप्तान के तौर पर रिंकू के सामने यूपी को 2015-16 में विजय हजारे ट्रॉफी में मिली सफलता को दोहराने की चुनौती होगी। रिंकू अगर इस टूर्नामेंट में अपने नेतृत्व का लौहा मनवाने में सफल रहे तो आगे जाकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।