नईदिल्ली,21दिसंबर 2024 : आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा दिया. भारत और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए हाइब्रिड मॉडल को अप्रूव कर दिया गया है. लेकिन यह दोनों ही देशों में होने वाले इवेंट्स के लिए लागू हुआ है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के मैच की नई तारीख सामने आयी है. दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पहले एक दूसरी तारीख सामने आयी थी. रिपोर्ट थी कि 1 मार्च को मैच खेला जाएगा. लेकिन खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जा सकता है. लेकिन इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. आईसीसी ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भी जारी नहीं किया है.
कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच
चैंपियंस ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान में होनी है. लेकिन टीम इंडिया अपने मैच किसी और वेन्यू पर खेलेगी. लेकिन यह अभी तक तय नहीं हुआ है. आईसीसी पाकिस्तान के को-होस्ट का जल्द ही ऐलान करेगी. यह श्रीलंका या यूएई हो सकते हैं. अगर यूएई को चुना गया तो दुबई में मैच खेला जा सकता है. अगर श्रीलंका का चुनाव हुआ तो वेन्यू कोलंबो हो सकता है.
एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान –
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी हाइब्रिड मॉडल को न मानने के लिए अड़ा हुआ था. लेकिन अंत में पीसीबी राजी हो गई. लेकिन उसने कुछ शर्तें रखी थीं. इसे आईसीसी ने माना है. पाकिस्तान ने शर्त रखी थी कि अगर टीम इंडिया उसके देश में नहीं खेलती है तो वह भी वहां जाकर नहीं खेलेगी. आईसीसी ने दोनों देशों में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू कर दिया. लेकिन यह फिलहाल 2027 तक के लिए ही रखा गया है.