राजनांदगांव,21 दिसम्बर 2024।जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना खैरागढ़ की है, जहां आरक्षक खैरागढ़ जालबांधा में पदस्थ था।
आरक्षक का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस ने आरक्षक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह बताया जा रहा है कि आरक्षक भर्ती मामले में 14 संदेही की जांच हो रही थी, जिसमें आरक्षक भी शामिल था। हालांकि, आरक्षक की मौत के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इस घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।