विनोद उपाध्याय, कोरबा,21 दिसम्बर 2024। कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत धतुरा में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। ग्राम सरपंच और गांव के प्रमुख व्यक्तियों के प्रयासों से 23 दिसंबर, सोमवार को धतुरा में राउत नाचा, मड़ई मेला और साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ होगा।
इस आयोजन में व्यापारी बंधुओं और क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है। ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों ने आग्रह किया है कि सभी लोग मड़ई मेला में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।