इंजन फेल होने से तीन घंटे तक खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप

यूपी के जौनपुर के हरपालगंज स्टेशन के पास रविवार शाम इंजन फेल होने से दिल्ली-छपरा वंदे भारत एक्सप्रेस (02270) करीब तीन घंटे खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सरायहरखू से मंगाए गए मालगाड़ी के इंजन से उसे रात आठ बजे आगे रवाना किया गया। घटनाक्रम से लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (22356) और मालगाड़ी को रास्ते में रोक दिया गया। हालांकि इससे ट्रेन परिचालन बाधित होने की खबर नहीं है।

दिल्ली से छपरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (02270) समय से आगे बढ़ रही थी। हरपालगंज स्टेशन से पहले केवटली गांव के पास अचानक उसके इंजन की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। इससे ट्रेन खड़ी हो गई। गॉर्ड ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही इसके पीछे आ रही लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (22356) को कोइरीपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। लखनऊ से वाराणसी जा रही मालगाड़ी लंभुआ में रोक दी गई। दो ट्रेनें खड़ी होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अथक प्रयास के बाद भी वंदे भारत एक्सप्रेस (02270) का इंजन ठीक नहीं हो सका।

सिंगरामऊ के स्टेशन मास्टर आकाश जायसवाल ने बताया कि पीछे लगे इंजन की मदद से वंदे भारत एक्सप्रेस (02270) को किसी तरह शाम 7:09 बजे यहां लाया गया। सरायहरखू स्टेशन से मंगाए गए मालगाड़ी के इंजन से उसे रात आठ बजे आगे रवाना किया गया।