तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में मची भगदड़ में मृतक महिला को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने फिल्म एक्टर के घर पर हमला बोल दिया।
उग्र प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके, लॉन में रखा फूलों का गमला तोड़ा। इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद के संध्या थिएटर में फैंस की अधिक भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
खुद को बता रहे थे उस्मानिया विश्वविद्यालय का स्टूडेंट
रविवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर धावा बोल दिया। उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर में घुसकर टमाटर फेंके, उनके फूलों और गमलों को नुकसान पहुंचाया।