तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग एवं रेफरी सेमिनार संपन्न

अंबिकापुर, 1 अक्टूबर 2024 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में सरगुजा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग एवं रेफरी सेमिनार समापन हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

राज्य के 102 खिलाड़ियों ने सीखे किकबाक्सिंग के दांव पेंच

इस ट्रेनिंग कैंप में राज्य के विभिन्न जिलों के 102 बालक बालिका, महिला पुरुष खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, चंदन शुक्ला सहित अन्य प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को किकबाक्सिंग की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया।

जिले के खिलाड़ी भी हुए लाभान्वित

कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक साहू ने बताया कि जिले के खिलाड़ी हिमांशु यादव, पूर्णिमा साहू सहित अन्य प्रशिक्षको एवं रेफरी ने उक्त कैंप में भाग लेकर लाभ लिया।

आयोजन की सफलता पर बधाई

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान सहित अन्य खेलप्रेमियों ने आयोजन की सफलता पर बधाई दी।