नई दिल्ली। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। चार हफ्तों में फिल्म ने 622 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, बुधवार को फिल्म का कलेक्शन लगभग 1 करोड़ रुपये अनुमानित रहा, जो पिछले दिनों की तुलना में बिजनेस में गिरावट को दिखा रहा है।
‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपने पहले हफ्ते में ही ताबड़तोड़ कमाई की थी और दर्शकों का दिल जीत लिया था। प्रभास और दीपिका पादुकोण का स्टारडम और अमिताभ बच्चन का सशक्त अभिनय ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच लाया। फिल्म की कहानी और विजुअल इफेक्ट्स ने भी दर्शकों को काफी प्रभावित किया।
कैसा रहा कल्कि का चौथा हफ्ता ?
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में चौथे हफ्ते में धीरे-धीरे कमी आई है, लेकिन फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 1.60 करोड़ की कमाई की है, इससे ये साफ है कि फिल्म के कलेक्शन की स्पीड धीमी पड़ गई है। इसके साथ ही रिलीज के 28 दिनों में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 622.10 करोड़ की कमाई कर ली है। (ये शुरुआती आंकड़े हैं, जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।)
कल्कि का शानदार सफर
‘कल्कि 2898 एडी’ के अचीवमेंट्स की ओर नजर डाले, तो फिल्म ने 95 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। इसके बाद बिजनेस फुल स्पीड में दौड़ा और फिल्म ने पहले हफ्ते में ही छप्परफाड़ कमाई करते हुए 414 करोड़ कमा लिए। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस में गिरावट आई। फिर भी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 128 करोड़ कमाए। तीसरे हफ्ते में कलेक्शन एक बार फिर गिरा और कमाई 56 करोड़ रहीं।
फिर दहकेगी कल्कि
‘कल्कि 2898 एडी’ आने वाले वीकेंड में एक बार फिर अपना जादू चला सकती है, क्योंकि सरफिरा और बैड न्यूज जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद ‘कल्कि 2898 एडी’ थिएटर्स मं टिकी हुई है।
[metaslider id="347522"]