ND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड से हिसाब चुकता करते हुए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई. भारत अब 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया ने 2007, 2014 के बाद तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में भारत की इस शानदार जीत के हीरो स्टार स्पिनर अक्षर पटेल रहे. जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके. पहले पावरप्ले में बॉलिंग करने आए अक्षर ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया. इस मैच जिताऊ स्पैल के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा फाइनल

दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदने के बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई. भारत अब फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. यह मैच 29 जून को बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.