महिलाओं को दी गई माहवारी स्वच्छा प्रबंधन की जानकारी

MCB, 28 मई 2024। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं और स्वच्छागृही समूह द्वारा माहवारी जागरूकता अभियान अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन का वितरण उपयोग और माहवारी के प्रति भ्रांतियों के प्रति जागरूकता हेतु गतिविधि आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चनवारीडांड में जिला प्रबंधन रितेश पाटीदार सहायक विकास विस्तार अधिकारी मंजुला कौरव एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से राजेश जैन के द्वारा महिलाओं के साथ स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पीपीटी के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता एवं माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। भ्रांतियां, अस्वच्छता के कारण होने वाले संक्रमण, संतुलित भोजन के बारे में जानकारी दी गई।