आगर मालवा। आगर मालवा जिले के खजूरी गांव से गुजरने वाले हाईवे पर शुक्रवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इनके पास मिलने पहचान पत्र और गाड़ी के नंबर से यह पता चला है कि दोनों इंदौर के रहने वाले थे।
वाहन चला रहे नाबालिग बच्चों को रोक पुलिस ने उनके स्वजनों को लगाया फोन
आगर-मालवा। यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को समझाइश के बाद अब चेतावनी भी दी जा रही है। गत दिनों यातायात पुलिस थाने के अधिकारियों व जवानों ने नाबालिक वाहन चला रहे नाबालिग बच्चों को रोक कर उन्हें समझाइश व चेतावनी दी थी लेकिन जब चेतावनी का असर नहीं हुआ तो यातायात पुलिस थाने के अधिकारियों ने नाबालिक बच्चों को रोका तथा उनके माता- पिता व अभिभावक को फोन लगाकर कहा कि आपका नाबालिक बच्चा वाहन चला रहा है तथा वाहन से स्कूल आता है किसी भी दिन गंभीर दुर्घटना हो सकती है। आज हम आपको चेतावनी दे रहे हैं यदि भविष्य में आपका नाबालिक बच्चा वाहन चलाते पाया गया तो चालानी कार्यवाही की जाएगी।
[metaslider id="347522"]