IND vs SL : टी-20 में जीत के बाद अब वनडे की बारी, विराट-रोहित पहुंचे गुवाहाटी, देखें शेड्यूल

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की है। अब भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी वनडे मैच के लिए है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेला जाएगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी।

Also Read:-सेंसेक्‍स 550 अंक मजबूत, निफ्टी 18000 के पार

इससे पहले टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। हालांकि नए साल में अब ये सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भी जलवा दिखाई देगी। इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बैक इंजरी से उबरने के बाद एक्शन में लौट रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी पहले वनडे मुकाबले के लिए गुवाहाटी भी पहुंच चुके हैं।

तीनों वनडे मैच का शेड्यूल 

वनडे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। फिर 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स और 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर दोनों टीमें भिड़ेंगी। तीनों वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।

Also Read:-शहर में कविताओं का दृश्य पाठ, किस्सागोई और एकल नाट्य 10 व 11 को

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंकाई टीम

दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, पाथुम निसंका, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदेरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वांडरसे, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]