मुंगेली, 23 नवंबर । जिले में जिला कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा “मोर पहचान मोर सम्मान” के बैनर तले कोटवारों का एक सम्मेलन और वर्कशॉप आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुंगेली जिले के पथरिया और मुंगेली अनुविभाग के 300 से अधिक महिला एवं पुरूष कोटवार शामिल हुए।
कलेक्टर राहुल देव ने कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी वर्दी आपका वरदान है, आप हमारे प्रशासन की रीढ़ हैं और आपके बदौलत हम सब हैं। कानून व्यवस्था में भी आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और आप चाहें तो बड़ी कानून व्यवस्था भंग होने से रोक सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोटवारों को उनके महत्वपूर्ण अधिकारों से अवगत कराया और उन्हें ग्रामों में होने वाली अवैध गतिविधियों के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी देने और ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने साइबर फ्रॉड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की और फ्रॉड से बचने के तरीकों व जानकारी संबंधित पोस्टर और पाम्पलेट वितरित किए।
सम्मेलन में सराहनीय कार्य करने वाले 60 कोटवारों को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाकी कोटवारों को गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन के बाद भोजन आदि की व्यवस्था भी पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई।
[metaslider id="347522"]