शहर में कविताओं का दृश्य पाठ, किस्सागोई और एकल नाट्य 10 व 11 को

भिलाई ,09 जनवरी  इस्पात नगरी भिलाई की भिलाई की 8 मुख्य हिंदी नाट्य संस्थाओं का मिला जुला प्रयास अष्टरंग भिलाई तीन महत्वपूर्ण मंचीय प्रस्तुतियां शहर में करने जा रहा है। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक दिनेश दीक्षित के निर्देशन में यह प्रस्तुति तैयार की गई हैं। इनका मंचन/ प्रस्तुतिकरण दोनों दिन 10 एवं 11 जनवरी को एसएनजी स्कूल सेक्टर-4 में शाम 7.30 बजे से होगा।

अष्टरंग भिलाई के संयोजक शिशिर टमोटिया ने बताया कि इसके अंतर्गत पहली प्रस्तुति वामा में भिलाई की बेहतरीन महिला कलाकारों द्वारा नारी विमर्श पर लिखी विश्व प्रसिद्ध कविताओं का दृश्य पाठ होगा। दूसरी प्रस्तुति रूआबांधा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बच्चियों द्वारा लाज़वाब किस्सागोई की होगी।

वहीं अंतिम प्रस्तुति एक बलात्कार पीडि़ता की डायरी पर निवेदिता जेना लिखित और सुमिता पाटिल द्वारा अभिनीत एकल नाट्य पुकार की होगी। इन मंचीय प्रस्तुतियों में विशेष सहयोगी विजय शर्मा ,संयोजन शिशिर टमोटिया,नेपथ्य में विभाष उपाध्याय, मणिमय मुखर्जी,संगीत प्रशांत पंडा के साथ दीप्ति गुप्ता, विनय अग्रवाल व ममता टमोटिया हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]