सोने, चांदी की बढ़ी चमक, भाव में उछाल

दिल्ली। मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के चलते भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत आज 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है। सोना अपने रिकॉर्ड स्‍तर, 56,200 रुपये से अब बस कुछ कदम ही दूर है वहीं, चांदी में भी आज तेजी देखी जा रही है। 

सोमवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 0.59 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव भी सोमवार को हरे निशान में खुला है और 0.62 फीसदी चढ़ा है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 0.80 फीसदी उछला था तो चांदी ने भी 1.62 फीसदी तेजी के साथ क्‍लोजिंग दी थी। 

Also Read:-प्रदेश के 45 हजार संविदा कर्मचारी 16 से 20 जनवरी तक करेंगे हड़ताल, आगे पढ़ें

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 09:20 बजे तक कल के बंद भाव से 328 रुपये बढ़कर 56,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

सोमवार को सोने का भाव 55,800 रुपये पर खुला था।  खुलने के बाद भाव एक बार 56110 रुपये तक गया। 

पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 440 रुपये बढ़कर 55,730 रुपये पर बंद हुआ था। 

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवार को चांदी का भाव 4311 रुपये उछलकर 69,586 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का भाव आज 69,500 रुपये पर खुला। 

भाव एक बार 69,670 रुपये तक चला गया लेकिन, थोड़ी देर बाद यह 69,586 रुपये पर कारोबार करने लगा। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 69,178 रुपये पर बंद हुआ था। 

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।  सोने का भाव सोमवार को 0.63 फीसदी चढ़कर 1,877.59 डॉलर प्रति औंस हो गया है। 

वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का रेट भी आज तेज है। सिल्‍वर का भाव 0.62 फीसदी उछलकर 23.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]