Ayushman card holders : आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलता है इतने लाख रुपए का लाभ, जानें आवेदन की प्रक्रिया

आयुष्मान कार्ड ने कई करोड़ लोगों की जिंदगी बदल दी है। केंद्र सरकार की इस योजना से बड़े पैमाने पर जनता लाभान्वित हुई है। आइये जानते हैं कि आप किस तरह इसका लाभ ले सकते हैं।

पहले लाभ जान लीजिए

अगर आप योजना के लिए पात्र हैं, तो सरकार की तरफ से आपको आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। इसके बाद आप सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं।

आवेदन के समय इन दस्तावेजों की जरूरत होगी:-

आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
एक मोबाइल नंबर।

स्टेप 1
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको भी 5 लाख के मुफ्त इलाज का लाभ मिले और आप इस योजना के लिए पात्र हैं, तो आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।

स्टेप 2
आपको ध्यान रखना है कि जब आप आवेदन के समय जाएं, तो ऊपर बताए गए दस्तावेजों को अपने साथ जरूर लेकर जाएं। आपको इन दस्तावेजों को संबंधित अधिकारी को सेंटर पर देना है।

स्टेप 3
फिर यहां पर मौजूद अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करते हैं और साथ ही आपकी पात्रता भी चेक करते हैं। इसके बाद सत्यापन में सबकुछ सही पाए जाने पर आपको 10 से 15 दिनों के भीतर आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाता है और फिर आप इसका लाभ ले सकते हैं।