आरक्षण को लेकर अनु जाति वर्ग का धरना प्रदर्शन कल


कोरबा 29 नवंबर l कोरबा सतनामी कल्याण समिति , सतनामी समाज , सूर्यवंशी समाज , चौहान समाज का संयुक्त बैठक आज 29 अक्टूबर को सतनाम भवन कोरबा में किया गया l बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दिनांक 1 और 2 दिसम्बर को अध्यादेश के माध्यम से आरक्षण व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है l जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16% से घटाकर 13% किया जा रहा है जिसका सभी अनुसूचित जाति वर्ग की और से विरोध किया गया है l

साथ ही कल दिनांक 30 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से आईटीआई तानसेन चौक में सभी अनुसूचित जाति वर्ग के भाइयों बहनों , युवा वर्ग एकत्रित होंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे l जुलूस के साथ दोपहर 1:00 माननीय जिलाधीश महोदय को महामहिम राष्ट्रपति , महामहिम राज्यपाल एवं देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा l चुकी वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अपने घोषण पत्र में आरक्षण 12 प्रतिशत से 16 प्रतिशत करने का आश्वासन दिया था जिस कारण अ. जा वर्ग के लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास किया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी.


अब कांग्रेस सरकार के मुखीया भूपेश बघेल अपने वादे से मुकर रही है l जिसके कारण अनु जाति वर्ग को आंदोलन करने को बाध्य है l सतनामी समाज एवं अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा कोरबा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा l मांग नही मानने पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा l