नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) ने अब अपने यूजर्स से पैसा वसूलने का ऐलान किया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि कंपनी ने साधारण यूजर्स से कभी भी पैसा नहीं वसूलने का ऐलान किया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटर साधारण यूजर के लिए हमेशा मुफ्त रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स से पैसे वसूले जाएंगे. गौरतलब है कि अभी हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया था. यह डील 44 बिलियन डॉलर यानी करीब 3368 अरब रुपये में हुई थी.
दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही है कि पहले की तरह ट्विटर की सेवा मुफ्त में नहीं मिलने वाली है. इस बीच दुनिया के सबसे बड़े रईस ने इन आशंकाओं का खुद ही जवाब दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस प्लेटफॉर्म के कमर्शियल और सरकारी यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि साधारण यूजर को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है. एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटर साधारण यूजर के लिए हमेशा मुफ़्त रहेगा, लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर को कुछ कीमत चुकानी पड़ सकती है.
[metaslider id="347522"]