BIG BREAKING : पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया बीजेपी में शामिल

दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया आज बीजेपी में शामिल हुए. अब पंजाब में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी की बड़ी कामयाबी होगी. दिनेश मोंगिया ने भारत की ओर से 57 एक दिवसीय मैच खेले हैं. उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच मई 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. मोंगिया ने 57 मैचों में 1230 रन बनाए हैं. उनके नाम एक एक शतक दर्ज है. पंजाब बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू पहले बड़ा चेहरा हुआ करते थे. लेकिन उनकी अमृतसर सीट से अरुण जेटली को टिकट दिए जाने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. आजकल वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं.

भाजपा का दामन थामते ही यह चर्चा तेज हो गई हैं क‍ि भाजपा पूर्व क्र‍िकेटर द‍िनेश मोंगि‍या के डेरा बस्‍सी से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है. असल में डेरा बस्सी विधानसभा सीट पंजाब की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह सीट से वर्तमान में शिरोमणि अकाली दल के पास है. इस सीट पर वर्ष 2017 के चुनाव में अकाली दल के उम्‍मीदवार नरिंदर कुमार शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्‍मीदवार दीपिंदर सिंह को मात्र 1921 वोटों से शि‍कस्‍त दी थी. सूत्रों का कहना है क‍ि हार-जीत के इस कम अंतर में भाजपा बड़ा फायदा देख रही है. असल में डेरा बस्सी विधानसभा सीट पटियाला के अंतर्गत आती है और इस संसदीय क्षेत्र से कैप्‍टन अमरि‍ंंदर स‍िंंह की पत्‍नी परनीत कौर कांग्रेस से सांसद है, लेकि‍न कैप्‍टन अमरि‍ंंदर स‍िंंह वर्तमान में भाजपा गठबंधन के साथ चुनावी मैदान है. ऐसे में भाजपा के सूत्रों का मानना है क‍ि भाजपा के लि‍ए यह सीट फायेदमंद साबि‍त हो सकती है.

द‍िनेश मोंगिया ने 1995-96 सीजन में पंजाब के लि‍ए क्र‍िकेट खेलते हुए अपना क्रि‍केट कर‍ि‍यर की शुरुआत की थी. इसके बाद दिनेश मोंगिया ने साल 2001 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल खेला था. द‍िनेश मोंगि‍या साल 2003 में वर्ल्ड कप उपविजेता टीम के सदस्य भी रहे. उन्‍होंने आखिरी बार पंजाब के लिए 2007 में क्रिकेट मैच खेला था. इसके बाद उन्‍होंने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने का फैसला किया था. हालांक‍ि क्रि‍केट बोर्ड ने उनके इस फैसले को लेकर उन पर बैन लगा दिया था. वहीं स‍ितंबर 2019 द‍िनेश मोंंगि‍या ने क्रि‍केट के सभी फार्मेंट से सन्‍यास की घोषणा की थी. पंजाब व‍िधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा दो अन्‍य पार्टि‍यों के संग गठबंधन कर चुकी है. ज‍िसके तहत भाजपा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सोमवार को इस गठबंधन की घोषणा की थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]