Chhattisgarh Breaking:रायपुर में दर्ज हुआ राहुल गांधी के खिलाफ मामला

छत्तीसगढ़, 20 सितंबर । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के सिविल लाइन्स थाने में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा दर्ज कराया गया है।

अमरजीत सिंह छाबड़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के बयान से सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई जितेंद्र दुबे को सौंपी गई है।

यह मामला राहुल गांधी के उस बयान के संबंध में है जो उन्होंने अमेरिका में दिया था। इस बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था।