पुलिस अधीक्षक धमतरी ने ली आज रक्षित केंद्र धमतरी में जनरल परेड की सलामी

0 पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षणरत आरक्षक से प्रधान आरक्षक,प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक कोर्स का लिखित परीक्षा बाद ली गई योगा,ड्रिल परेड शस्त्रों का खोलने जोड़ने की टेस्ट परीक्षा एवं फायरिंग परीक्षा।

धमतरी 17 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन तथा रक्षित निरीक्षक के.देव राजू व सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा के नेतृत्व में रक्षित केंद्र धमतरी में चल रहे आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक की पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण।


प्रशिक्षणरत जवान हुए जनरल परेड शामिल हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण में उत्तम वेशभूषा में पाये जवानों को पुरस्कृत किया गया एवं खराब वेशभूषा में पाये गए जवानों को चेतावनी दिया गया। परेड के बाद पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा रक्षित केंद्र धमतरी में पौधरोपण किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पीपी कोर्स के लिए परीक्षक नियुक्त उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान आर.के. मिश्रा द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक की पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षणरत जवानों का योगा,पीटी,परेड ड्रील,शस्त्रों का खोलने जोड़ने की टेस्ट परीक्षा लिया गया।टेस्ट बाद जवानों की चांदमारी कराकर फायरिंग की परीक्षा लिया गया।

जनरल परेड में अनु.अधिकारी पुलिस अभिषेक केशरी,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,थाना प्रभारी अर्जुनी व सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा एवं पद्दोन्नति पूर्व प्रशिक्षणरत आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक एवं जिले के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।