स्वच्छता ही सेवा अभियान: डा. अंबेडकर क्रीडांगन में सफाई अभियान चलाया गया

कोरबा,20 सितंबर (वेदांत समाचार): भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, बालकों में डा. अंबेडकर क्रीडांगन में सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर बालकों के डा. अंबेडकर क्रीडांगन के अंदर और बाहर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही, स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में ध्रुव भैया, शाह दादा, रामकिशोर शर्मा अधिवक्ता (आरटीआई प्रभारी भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला कोरबा), नरेंद्र सिंह, अमर दास साहू, धर्मेंद्र प्रसाद, सुशील निर्मलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईटीआई अप्रेंटिस संघ उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छ वातावरण तैयार करना और आमजन को स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्वच्छता के महत्व पर बल दिया और समाज को स्वच्छ बनाने के लिए सभी की भागीदारी पर जोर दिया।

इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]