सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति कोटमी सोनार संभाग द्वारा स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन

लाला राठौर हरदी बाजार

कोरबा 3 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुबह दस बजे से आयोजन किया।केन्द्राध्यक्ष ,सहायक केन्द्राध्यक्ष,निरीक्षण दल ,पर्यवेक्षक शिक्षक ,युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी में अनुशासन के साथ परीक्षा संम्पन्न हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति वार्षिक पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में सम्मानीय मुख्य अतिथि डॉक्टर राजाराम बनर्जी,अध्यक्ष सतनामी समाज अध्यक्षता वेंकट रमन पाटले विकास खंड शिक्षा अधिकारी अतिविशिष्ट अतिथि ठा ओमप्रकाश सिंह, सौरभ बाबा सिंह विशिष्ट अतिथि डॉ अलीम खान , सुरेन्द्र दूबे , खोलबहरा धैर्य, लछ्मी चंद मनहर ,चक्रधर सोनी प्रदीप सोनी एवं मंचस्थ अतिथि संगठन के पदाधिकारियों, युवा प्रकोष्ठ,अधिकारी, कर्मचारी,विद्यार्थियों, प्रबुद्धजनों, संभाग से आये हुए सर्वसमाज, गांव से पहुंचे सर्व समाज, कोरबा,बलौदा से आये हुए ब्याख्याता ,शिक्षक साथी,तीन हजार से ऊपर उपस्थिति जनसमूह सभी के तन , मन ,धन से सहयोग ,पंथी नृत्य ,लोकनृत्य, डांस, कत्थक नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक सिंगल नृत्य, सामुहिक नृत्य में श्रेष्ठ अभिनय के लिए के साथ मंचीय कार्यक्रम के माध्यम एक श्रेष्ठ मंच से प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार दस हजार संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी मासूम भारद्वाज दलहा पोड़ी अकलतरा दुतीय पुरस्कार संचालक भूपेंद्र मल्होत्रा सात हजार रुपये अनीश रात्रे बरभाठा नवागढ़, तृतीय पुरस्कार अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बंजारे मंजिल कैवर्त कोनारगढ़ शील्ड, प्रमाण पत्र दिया गया एवं श्रेष्ठ सौ विद्यार्थियों को स्वंतना पुरस्कार दो दो सौ, सामान्य ज्ञान बुक ,मोटिवेशनल बुक विद्यार्थियों को दिया गया ।


आयोजक टीम आनंद प्रकाश मिरी,संरक्षक, वीरेंद्र कुमार बंजारे अध्यक्ष, सन्त कुमार बाजपेयी महासचिव, भूपेंद्र मल्होत्रा, संरक्षक, दिलविजय रॉय सचिव,गंगा प्रसाद मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष, प्रदीप रॉयल,युवा अध्यक्ष,राजेश मल्होत्रा युवा उपाध्यक्ष, प्रदीप रात्रे,युवा अध्यक्ष कोटमी, रवींद्रनाथ कुल गुरु, राकेश टंडन, कलिराम खूंटे , रूपेश चौहान,सत्यवान लहरे , सूर्यविजित मिरी, लक्की लव, प्रमोद रॉयल,सावन जांगडे,पिंटू कुर्रे,भरत डहरिया, नितेश बाजपेयी, रितिक मिरी,करण मिरी,अविनाश लहरे,तारा रात्रे,ज्योति रात्रे,बसंत धैर्य,अभिषेक बंजारे,नीलू कुर्रे,मनोज कुर्रे,विनोद बंजारे आर्मीमेंन,अजय बारमते आर्मीमेंन गांव के प्रबुद्ध वर्ग सभी के सहयोग से सफलता पूर्व कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। कोरकमेटी टीम ने सभी उपस्थित अतिथियों, छात्र छात्राओं जनसमूह को आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समापन हुआ।