BBL 2021-22: कार हादसे की वजह से तबाह हो गया था पिता का करियर, अब बेटे ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिलाई जीत…

Big Bash League 2021-22 के दूसरे मैच में सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन ने 20 ओवर में 140 रन बनाए, जवाब में सिडनी थंडर ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

सिडनी थंडर की जीत में विकेटकीपर सैम बिलिंग्स और एलेक्स रॉस का बड़ा हाथ रहा. दोनों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर सिडनी को आसान जीत मिली. सैम बिलिंग्स ने 36 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए वहीं एलेक्स रॉस ने मैच का एकलौता अर्धशतक ठोका और उनके बल्ले से 46 गेंदों में 61 रन निकले.

सिडनी थंडर की जीत में विकेटकीपर सैम बिलिंग्स और एलेक्स रॉस का बड़ा हाथ रहा. दोनों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर सिडनी को आसान जीत मिली. सैम बिलिंग्स ने 36 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए वहीं एलेक्स रॉस ने मैच का एकलौता अर्धशतक ठोका और उनके बल्ले से 46 गेंदों में 61 रन निकले.

बता दें दाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स रॉस न्यूजीलैंड के पूर्व कोच एश्ले रॉस के बेटे हैं. एश्ले रॉस खुद एक बेहतरीन क्रिकेटर थे लेकिन एक कार हादसे के चलते उनका करियर खत्म हो गया. इसके बाद एश्ले रॉस ने कोचिंग में अपना हाथ आजमाया.

बता दें दाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स रॉस न्यूजीलैंड के पूर्व कोच एश्ले रॉस के बेटे हैं. एश्ले रॉस खुद एक बेहतरीन क्रिकेटर थे लेकिन एक कार हादसे के चलते उनका करियर खत्म हो गया. इसके बाद एश्ले रॉस ने कोचिंग में अपना हाथ आजमाया.

एश्ले रॉस के बेटे एलेक्स रॉस ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 2012 में डेब्यू किया था और साल 2016 में इस खिलाड़ी ने शेफील्ड शील्ड में 642 रन ठोक सुर्खियां बटोरी थी.

एश्ले रॉस के बेटे एलेक्स रॉस ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 2012 में डेब्यू किया था और साल 2016 में इस खिलाड़ी ने शेफील्ड शील्ड में 642 रन ठोक सुर्खियां बटोरी थी.

एलेक्स रॉस को साल 2016 में ही ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि ये खिलाड़ी अपने टैलेंट के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाया. एलेक्स रॉस ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 28 की औसत से 868 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. रॉस ने 6 अर्धशतक जरूर लगाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम एक शतक जरूर है. हालांकि बिग बैश लीग 2021 में अपने पहले ही मैच में रॉस ने टीम को जीत दिलाकर एक अच्छी शुरुआत की है.

एलेक्स रॉस को साल 2016 में ही ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि ये खिलाड़ी अपने टैलेंट के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाया. एलेक्स रॉस ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 28 की औसत से 868 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. रॉस ने 6 अर्धशतक जरूर लगाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम एक शतक जरूर है. हालांकि बिग बैश लीग 2021 में अपने पहले ही मैच में रॉस ने टीम को जीत दिलाकर एक अच्छी शुरुआत की है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]