KORBA यात्री परेशान न हों, इसलिए ई-ऑटो में लगाई जा रही स्टेपनी

कोरबा, 23 सितम्बर (वेदांत समाचार)। सस्ते यात्री परिवहन के लिए शहरी क्षेत्र में ई-ऑटो सुविधा प्राप्त हो रही है। इसकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। अलग-अलग कारण से कई मौके पर इन वाहनों में खराबी आने की स्थिति में चालक और यात्री परेशान होते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिकों को समझाईश देने के साथ अब उनमें स्टेपनी लगाने का अभियान शुरू किया।


अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस इस दिशा में काम कर रही है। उसने ऐसे सभी ई-ऑटो के संचालकों को इस काम को प्राथमिकता से करने को कहा है। ट्रैफिक की स्थानीय टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए ई-ऑटो के पिछले हिस्से में स्टेपनी लगवाई और इसके फायदों से अवगत कराया। शहर की सडक़ों की स्थिति के साथ-साथ बड़े क्षेत्र में ऑटो की रनिंग के दौरान पहिया भी पंक्चर होने से लेकर अन्य समस्याएं उत्पन्न होने पर समीकरण बिगड़ जाते हैं। ऐसे में होने वाले परेशानी के चक्कर में यात्रियों का शेड्यूल बाधित होता है। महसूस किया गया कि गंतव्य को जल्दी पहुंचा जा सकता है लेकिन स्टेपनी के अभाव में योजना क्रियान्वित नहीं हो पाती। अगर कुछ दूरी पर स्थित सर्विस सेंटर की सहायता ली जाए तो अधिक समय और खर्चे जाया होते हैं।

ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि वाहन चालकों और यात्रियों के हित में जो भी बेहतर हो सकता है इसके लिए हम योजना बनाएंगे और उसे हर हाल में क्रियान्वित कराएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]